Ganga water level is increasing due to continuous rains in Patna. This has increased the concern of the villagers of the villages along the Ganges. Work has been affected due to the rising water level in the Ganges. There is an atmosphere of fear among the people .. Along with this, people living on the banks of the river have started searching for their whereabouts .. Through the pictures, you can see that the pillars were submerged a long time ago. Today a large part of the pillars have been submerged ..
पटना में लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे गंगा किनारे बसे गांव के ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है। गंगा में बढ़ते जलस्तर के कारण कार्य प्रभावित हुआ है। लोगों में भय का माहौल देखने को मिल रहा है.. साथ ही नदी के किनारे रहने वाले लोग अपना ठिकाना कहीं और खोजना शुरू कर दिए है.. तस्वीरों के जरिये आप देख सकते हैं कि कुछ समय पहले तक जो पिलर बहुत काम डूबे हुए थे आज पिलरों का काफी बड़ा हिस्सा जलमग्न हो चूका है..
#Bihar #Patna #GangaRiver